गोगामेड़ी हत्याकांड में एक युवती भी हुई गिरफ्तार, जयपुर में शूटर के रहने की व्यवस्था करवाई थी

गोगामेड़ी हत्याकांड में एक युवती भी हुई गिरफ्तार, जयपुर में शूटर के रहने की व्यवस्था करवाई थी

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में आज जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक युवती पूजा सैनी को गिरफ्तार किया है। कोटा की रहने युवती पूजा ने नितिन फौजी की जयपुर में रुकने के लिए व्यवस्था की थी। साथ ही उसे कुछ लोगों से भी मिलवाया था। वहीं, पूजा जयपुर में एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कर रही हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार विरेन्द्र चारण की जानकारी मिलने पर जगतपुरा टीम भेजी थी। एडिशनल डीसीपी की मॉनिटरिंग में टीम ने जब एक फ्लैट पर दबिश दी। वहां पर पुलिस को पूजा मिली थी। पूजा से जब नितिन के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि नितिन यहां पर रुका हुआ था। यही नहीं नितिन फौजी के साथ पूजा ने कई दिनों तक फ्लैट शेयर किया। पूजा को गिरफ्तार कर उस से पूछताछ की जा रही है। बता दें की मामले में दोनों शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ पुलिस की गिरफ्त में हैं। दोनों शूटर्स को पुलिस ने शनिवार देर रात चंडीगढ़ से पकड़ा था। राजस्थान पुलिस को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ जॉइंट ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली थी। नितिन फौजी को पुलिस सुबह 9 बजे जयपुर लेकर पहुंची। दूसरे शूटर रोहित राठौड़ को दोपहर 2:30 बजे जयपुर लेकर आई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |