
नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी पर युवती ने फेंका एसिड, पुलिस ने युवती को किया डिटेन







खुलासा न्यूज नेटवर्क। लिफ्ट मांगने के बहाने युवती ने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी पर एसिड फेंक दिया। एसिड से झुलसे अफसर को फौरन प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को डिटेन कर लिया है। वहीं, कार की टक्कर से युवती के साथी को चोट आई है। घटना प्रतापगढ़ के बमोतर में गुरुवार दोपहर तीन बजे की है। प्रतापगढ़ एसपी विनीत बंसल के अनुसार नारकोटिक्स विभाग में सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह (27) की कार को प्रतापगढ़ निवासी खुशी राव (22) और उसके साथी प्रियांशु टहलकर (23) ने बमोतर के पास रुकवाया। कुछ देर बातचीत के बाद दोनों ने अधिकारी पर एसिड फेंक दिया। अधिकारी ने कार को बैक किया तो पीछे खड़ा प्रियांशु भी कार की टक्कर से घायल हो गया। इस दौरान कार का पीछे का शीशा भी टूट गया।
सूचना पर एसएचओ और डिप्टी एसपी मौके पर पहुंचे। सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, प्रियांशु को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सब इंस्पेक्टर की हालत अभी ठीक है। उनके चेहरे पर आंख के पास एसिड के छींटे लगे हैं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसिड से झुलसे हर्षवर्धन मध्यप्रदेश के मंदसौर के रहने वाले हैं। उनकी पोस्टिंग प्रतापगढ़ के नारकोटिक्स विभाग में है। पुलिस के अधिकारियों ने हॉस्पिटल पहुंचकर नारकोटिक्स सब इंस्पेक्टर से मामले की जानकारी ली।


