ल‍िव-इन र‍िलेशनश‍िप में रह रही युवती ने छठवीं मंज‍िल से लगाई छलांग

ल‍िव-इन र‍िलेशनश‍िप में रह रही युवती ने छठवीं मंज‍िल से लगाई छलांग

ल‍िव-इन र‍िलेशनश‍िप में रह रही युवती ने छठवीं मंज‍िल से लगाई छलांग

खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर के ड्रीम होम सोसाइटी में शुक्रवार देर रात एक युवती छठवीं मंज‍िल से कूदकर जान दे दी. कॉलोनी में रहने वाले लोग आनन-फानन में उसे पास के ही एसएन सिहाग सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका सोनिया यहां आईईएलटीएस की पढ़ाई कर रही थी, और रायसिंहनगर क्षेत्र के गुरप्रीत सिंह नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. युवती नागौर जिले की पहली पट्टी लाडनू की रहने वाली थी. सोनिया भाटी पिछ्ले कुछ समय से श्रीगंगानगर शहर में आईईएलटीएस की तैयारी कर रही थी.

घटना की सूचना पर युवती की बड़ी बहन फर्जना श्रीगंगानगर पहुंची, और शव का पोस्टमार्टम करवाया. हालांकी, परिजनों ने अभी तक पुल‍िस से श‍िकायत नहीं की. सवाल यह है कि क्या युवती ने खुदकुशी की है या किसी ने उसे धक्का दिया है? खुलासा न्यूज़ पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. युवती की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है? क्या यह आत्महत्या है, या किसी ने धक्का देकर उसकी जान ली?

पुल‍िस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया क‍ि दोनों के बीच क‍िसी बात को लेकर व‍िवाद हुआ था. इसके बाद युवती फ्लैट की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी. खुलासा न्यूज़ पुल‍िस ने युवक को ह‍िरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. युवक के बयान के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

सोसाइटी के लोग और गार्ड ने पुल‍िस को बताया क‍ि एक साथ रह रहे युवती और युवक में आए द‍िन लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. कई बार तेज आवाज में झगड़े करते थे तो आवाज आती थी. खुलासा न्यूज़ युवती का मोबाइल फोन को पुल‍िस ने कब्‍जे में ले ल‍िया है. फोन र‍िकॉर्ड्स की भी जांच की जाएगी. पुल‍िस के मौत के कारणों का पता लगा रही है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |