
आरएएस एग्जाम में युवती को मिला फर्जी एडमिट कार्ड, गंगानगर से उदयपुर एग्जाम देने आई थी युवती






खुलासा न्यूज नेटवर्क। आरएएस मेन्स एग्जाम में युवती को फर्जी एडमिट कार्ड मिलने का मामला सामने आया है। गंगानगर से युवती उदयपुर एग्जाम देने पहुंची तो पता चला कि उसे मिले सेंटर पर कोई एग्जाम है ही नहीं। इसके बाद युवती अपने एडमिट कार्ड को लेकर कलेक्ट्री में बने कंट्रोल रूम पहुंची और पूरा मामला बताया। भूपालपुरा थाना पुलिस ने भी युवती से पूछताछ की। मामला शनिवार को 2 पारियों में हुए आरएएस-मेन्स से जुड़ा है।


