
शहर में इस जगह छत से गिरी युवती, इलाज के दौरान मौत





शहर में इस जगह छत से गिरी युवती, इलाज के दौरान मौत
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी क्षेत्र में छत से गिरकर घायल हुई युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका तमन्ना समय छत से गिर गई थी। इस मामले में मृतका के पिता रमेश कुमार ने पुरानी आबादी थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। रमेश कुमार ने बताया कि उसकी बेटी सुबह छत पर घूम रही थी कि अचानक पैर फिसलने से गिर गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद डॉक्टर्स ने पहले पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर और फिर एसएमएस जयपुर रेफर कर दिया। मृतका तमन्ना को को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। तमन्ना की मृत्यु शादी के सात साल के भीतर हुई है। इसलिए जांच एसडीएम रणजीत कुमार करेंगे।


