
पानी की डिग्गी में डूबने से युवती की मौत






बीकानेर। पानी की डिग्गी में डूबने से 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना 18 मई को पांचू थाना क्षेत्र के नाथूसर में हुई। जहां पानी की डिग्गी में डूबने से सबू (20) पुत्री चेतनराम की मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के भाई रुपाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें उसकी बताया कि सबू (20) की पानी की डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गई।


