
साईबर ठगी करने वाले संगठित गिरोह से जुड़ी युवती गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी







खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर साईबर पुलिस ने साईबर ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ी एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार खेतेश्वर बस्ती गंगाशहर निवासी गणपति पुत्री जगदीश प्रसाद राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में और भी वारदाते खुलने की संभावना है।
पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साईबर विशेष अभियान के तहत एसपी कावेन्द्र सागर के मार्गदर्शन में एडीशनल एसपी शहर सौरभ तिवाडी के निर्देशन में व खान मोहम्मद आरपीएस थानाधिकारी साईबर के निकट सुपरविजन में रमेंश कुमार सर्वटा पुनि व साईबर थाना, साईबर रेस्पॉन्स सैल बीकानेर की टीमों की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य आरोपी प्रमोद विश्नोई निवासी रासीसर की एक महिला मित्र गणपति को गिरफ्तार कर पुछताछ में गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों के साथ ठगी की रकम को अपने अकाउण्ट में डलाकर जरिये चैक विड्रोल करती व लोगों से 10 प्रतिशत के हिसाब से कमीशन देकर लिये अकाउण्ट में फ्रोड के पैसे डालकर जरिये एटीएम व चैक से बीकानेर की अलग-अलग बैंक शाखाओं से विड्रोल करती। महिला के एसबीआई अकाउण्ट पर देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 50 लाख रूपये की शिकायते दर्ज है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज रमेश कुमार सर्वटा पुनि द्वारा जांच शुरू की गई है। मुख्य आरोपी प्रमोद विश्नोई व गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु टीमें संभावित स्थारनों पर दबिश दे रही है।
ऐसे देते है ठगी की वारदात को अंजाम
गिरफ्तार महिला साईबर गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर अलग-अलग जिलों में बैठे साईबर फ्रॉड से राशि काम में लेते है व महिला द्वारा लोगों से ठगी की 10 प्रतिशत कमीशन पर लिये अकाउण्टों में अलग-अलग राज्यों के लोगों के साथ फ्रोड कर फ्रोड की राशि को कमीशन पर लिये खातों में व अपने खाते में डलवाकर राशि को एटीएम व चैक से विड्राल करवा लेती है ।
प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार आरोपिया के द्वारा बताया कि वह अपने पुरूष मित्र प्रमोद विश्नोई की गैंग के साथ व पूर्व में गिरफ्तार श्याोम सुन्दतर विश्नोई व लक्ष्मण मिलकर अलग-अलग राज्यों के लोगों के साथ फ्रोड की गई करीब एक करोड़ रूपये से अधिक की राशि को अलग-अलग बैंकों में डालकर फ्रोड गैंग के साथ मिलकर विड्रोल कर लेती
पुलिस की आमजन से अपील
पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस की आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार के लालच/धोखे में आकर अपनी निजी जानकारी व बैंक संबंधित जानकारी किसी के साथ शेयर नही करे । यदि किसी के साथ साईबर फ्रॉड होता है तो साईबर हेल्पीलाईन नम्बार 1930 पर शिकायत दर्ज करवाये ।

