
बीकानेर के एक होटल पर रहता है खनन माफियाओं का जमावड़ा, देर रात करते है हवाई फायरिंग





– कुशाल सिंह मेड़तिया की रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ पुलिस थाना इलाके में अवैध खनन से लोग काफी परेशान है। एक होटल पर खनन माफियाओं का जमावड़ा रहता है। देर रात्रि को अवैध खनन से पहले हवाई फायरिंग करते है। क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में ग्रामीणों ने थानाधिकारी सहित जिले के एसपी तक शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीण शिकायत कर थक हारे, हालात वही है।
अब देखने वाला विषय यह है कि जिले के एसपी योगेश कुमार इस पर क्या एक्शन लेते है ?


