
बीकानेर : आर्मी की इस शाखा में चल रहा हे चार सौ बीसी का खेल, मुकदमा दर्ज




– सदर थाने में यूडीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के आर्मी में प्रशिक्षु ने अपने उच्च अधिकारी के खिलाफ चार सौ बीसी का मुकदमा सदर थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस ने यूडीसी के खिलाफ धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच एएसआई रामफूल मीणा को सौंपी है।
जितेंद्र कुमार बीकानेर के 187 सैनिक अस्पताल में प्राबेशन पीरियड में सेवारत है। उसने सदर थाने में शिकायत की है कि उसके डिपार्टमेंट का यूडीसी अनिल कुमार पूत्र बेगराज बात-बात पर उससे पैसे लेता है। परिवादी ने पुलिस को बताया है कि हालांकि यूडीसी उच्च अधिकारियों के नाम पर पैसे ले रहा है लेकिन उसे उच्च अधिकारियों से शिकायत नहीं है क्योंकि उसे पता है कि यूडीसी अपने लिए ही पैसे लेता है।



