[t4b-ticker]

गंगाशहर में निशुल्क हड्डी जांच शिविर आयोजित — 130 लोगों की हुई जांच, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

गंगाशहर में निशुल्क हड्डी जांच शिविर आयोजित — 130 लोगों की हुई जांच, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

खुलासा न्यूज़। महिला मंडल गंगा शहर एवं सिद्धार्थ फिजियोथैरेपी सेंटर गंगा शहर के संयुक्त तत्वाधान में हड्डी की गुणवत्ता जांच शिविर कार्यक्रम का आयोजन 6 -12-2025 को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कोषाध्यक्ष ममता जी राकां एवं बीकानेर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमन जी छाजेड़ रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी मंजुजी आंचलिया द्वारा किया गया एवं सह प्रभारी पिंकी चोपड़ा रहे।

इस शिविर का उद्देश्य लोगों को हड्डी की गुणवत्ता के बारे में जागरूक करना और उनकी जांच करना रहा। श्रीमती ममता जी रांका ने बताया कि तेरापंथ महिला मंडल गंगा शहर हमेशा आध्यात्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहा है। सुमन जी छाजेड़ ने मंडल के कार्यों की प्रशंसा की और ऐसे ही कार्य आगे करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया एवं सुप्रिया जी राखेचा ने भीअपने विचार रखें
डॉ. निमित सक्सेना जी
ने बताया कि इस शिविर में बीएमडी मशीन द्वारा हड्डियों की जांच होगी जिससे हड्डियों की मजबूती की जानकारी तुरंत प्राप्त हो जाती है। उन्होंने बताया कि संतुलित भोजन एवं नियमित व्यायाम से शरीर स्वस्थ रहता है हड्डियों की मजबूती के लिए कैल्शियम की पूर्ति एवं नियमित व्यायाम ही बेहतर उपाय है। शिविर में अन्य जांच भी निशुल्क की गई जैसे यूरिक एसिड ,बीपी आदि। डॉक्टर निमित्त सक्सेनाएवं उनकी पूरी टीम मैं अपना पूर्ण योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। सिद्धार्थ फिजियोथैरेपी सेंटर के संचालक संजय जी चोपड़ा का सहयोग रहा।अंत में डॉक्टर निमित्त सक्सेना एवं आराधना जी एवं अन्य अतिथि गणों को मंडल द्वारा सम्मानित किया गया
शिविर में लगभग 130 व्यक्तियों की जांच की गई। आभार ज्ञापन तेरापंथ महिला मंडल गंगा शहर के उपाध्यक्ष मीनाक्षी जी आंचलिया द्वारा किया गया।

Join Whatsapp