
शहर में हो रहे कीर्तन से एक विदेशी युवक व युवती को पकड़ा




शहर में हो रहे कीर्तिन से एक विदेशी युवक व युवती को पकड़ा
बीकानेर। सीआईडी ने विदेशी युवक-युवती को किया डिटेन, प्रतिबंधित बॉर्डर एरिया रावला में नगर कीर्तन में हुए शामिल, सीआईडी ने पुलिस को सौंपा, पुलिस कर रही पूछताछ अनूपगढ भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित श्री गंगानगर के रावला मंडी में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर हो रहे नगर कीर्तन में एक विदेशी युवक और युवती को सीआईडी ने डिटेन किया है। कीर्तन में विदेशी होने की सूचना मिलने पर सीआईडी ने दोनों को नगर कीर्तन से ले जाकर रावला पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। एसपी अमृता दुहन ने बताया – प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह युवक और युवती चेकोस्लोवाकिया के निवासी हैं। शुरुआती जांच में उनसे किसी भी तरह की संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। पुलिस दोनों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है।बॉर्डर एरिया रावला में विदेशी प्रवेश पर है बैन रावला भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है। इस संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्र में किसी भी विदेशी नागरिक को बिना पूर्व अनुमति के प्रवेश की इजाजत नहीं है। इसी कारण पुलिस सभी पहलुओं से दोनों से पूछताछ कर रही है।सूत्रों के अनुसार, युवक और युवती रावला क्षेत्र में रह रहे अपने किसी दोस्त के घर आए हुए थे और आज नगर कीर्तन में शामिल हो गए थे। पुलिस अब उनके रावला आने के उद्देश्य और अनुमति संबंधी दस्तावेजों की जांच कर रही है।




