शहर के इस भवन में पांच साल के मासूम की पानी के कुंड में डूबने से हूई मौत

शहर के इस भवन में पांच साल के मासूम की पानी के कुंड में डूबने से हूई मौत

शहर के इस भवन में पांच साल के मासूम की पानी के कुंड में डूबने से हूई मौत
बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में बने एक भवन के कुंड में डुबने से पांच साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोगागेट के पास स्थित दाधीच भवन में बने पानी के कुंड में एक मासूम की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पहले परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि बालक का अपहरण हो गया है घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थानाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर जानकारी ली वह सीसीटीवी कैमरे देखें तो कहीं से ये सामने नही आ रहा था कि बच्चा भवन से बाहर आए हो इससे साफ जाहिर हो गया कि बच्चा भवन के अंदर ही है पुलिस व परिजनों ने पूरा भवन जांच की लेकिन लक्ष्य तिवारी कहीं नहीं मिला तो पुलिस को शक हुआ कि बच्चा कहीं पानी के कुंड में नहीं गिर गया हो इस पर पुलिसकर्मियों ने तुरंत कुंड को खाली करना शुरू किया जब कुंड में पानी कम हुआ तो पुलिसकर्मी को बच्चा अंदर दिखाई दिया । इस पुलिस ने मोहता चौक में रहने वाले तैराक गोविंद को मौके पर बुलाया गोविन्द तुरंत बैटरी से कुड के अंदर देखा तो बच्चा अंदर दिखाई देने पर बच्चे को कुंड से निकालकर पीबीएम लेकर गये जहां डाक्टरों ने मृर्त घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बच्चा गोगागेट पर रहने वाले अशोक तिवारी को पुत्र लक्ष्य उम्र पांच वर्ष थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |