
मंत्री के काफिले की गाड़ी ने पांच साल के बच्चे को कुचला, मौत





मंत्री के काफिले की गाड़ी ने पांच साल के बच्चे को कुचला, मौत
देवली। टोंक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के काफिले की गाड़ी की टक्कर से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसा जयपुर-कोटा हाईवे पर देवली इलाके में हुआ।
हादसे के बाद पुलिसवालों की बोलेरो भी पलटी खा गई, जिसमें ड्राइवर समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पोते का शव घर पहुंचा तो अंतिम दर्शन के दौरान दादी उसे दुलारती रही।
हादसा 12 अक्टूबर की शाम 5.30 बजे हुआ था। हेड कॉन्स्टेबल इमरान ने बताया- 12 अक्टूबर को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर कोटा से जयपुर जा रहे थे।
टोंक बिजली थाने की गाड़ी हनुमान नगर थाने के पास से काफिले में शामिल हुई थी। इस एस्कॉर्ट वाहन में बिजली विभाग का ड्राइवर मनराज गुर्जर, ASI मुंशीराम जाट, कॉन्स्टेबल रामदयाल जाट और कॉन्स्टेबल रामदयाल जाट सवार थे।
यह गाड़ी ऊर्जा मंत्री की कार के ठीक पीछे थी। देवली थाना क्षेत्र के गोपीपुरा के पास हाईवे पर अचानक एस्कॉर्ट वाहन के सामने हिमांशु धाकड़ (5) पुत्र शिशुपाल धाकड़ आ गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बच्चे को चपेट में लेते हुए पलट गई।
हादसे में बच्चा और एस्कॉर्ट वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए थे। बच्चे और घायलों को देवली उप जिला अस्पताल लेकर गए थे। बच्चे की हालत गंभीर होने पर पहले कोटा और फिर जयपुर के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया था। जहां सोमवार शाम साढ़े 6 बजे उसकी मौत हो गई। मासूम के पिता ने थाने में FIR दी।
बच्चा हिमांशु मां शिमला देवी के साथ हाईवे पर खड़ा था। उसकी मां हाईवे के किनारे पेड़ की टहनियां काट रही थीं। इसी दौरान बच्चा दौड़कर हाईवे पर चला गया। बच्चे के पिता दूनी में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
हिमांशु धाकड़ 5 बहनों में अकेला भाई था, माता-पिता खेती और मजदूरी करते हैं।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद ऊर्जा मंत्री की गाड़ी यहां नहीं रुकी और सीधे जयपुर की तरफ चली गई थी।

