[t4b-ticker]

ढाणी में आग लगने से किसान परिवार की गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख

ढाणी में आग लगने से किसान परिवार की गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर। ढाणी में आग लगने से एक किसान परिवार की गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाख हो गया। घर में होने वाले एक जापे की तैयारी में प्रसूता के लिए लाकर रखा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। क्षेत्र के गांव रीड़ी की उत्तरादी रोही में किसान सुखराम जाट की ढाणी में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। सुखराम गर्भवती पत्नी सहित खेत में बिजान का कार्य करवा रहा था। छह छोटे बच्चे ढाणी के पास ही खेल रहें थे। तभी अचानक आग की लपटें उठने लगी। सुखराम सहित उसके खेत पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और पानी चालू करवा आग बुझाई गई। परंतु तब तक ढाणी में रखे 20 हजार नगदी, सोने की टूस्सी, चांदी की तागड़ी व पायलें सहित गेंहू व राशन का सामान, ओढऩे बिछाने व पहनने के कपड़े, गर्भवती के लिए लाया गया सामान जलकर जलकर खाख हो गया। रेखाराम कालवा सहित अन्य पड़ोसियों ने, गांव के सक्रिय युवक पुरनाथ सिद्ध ने पुलिस व पटवारी को सूचना देते हुए पीडि़त की मदद की मांग की है।

Join Whatsapp