[t4b-ticker]

पेशेंट को ले जा रही वैन में लगी आग,पीछे खड़ा था गैस सिलेंडर से भरा ट्रक

अजमेर। शहर में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां चलती वैन में अचानक आग लग गई। इससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। वैन में सवार 5 लोगों ने किसी तरह गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं, आसपास मौजूद लोग आग बुझाने लगे। वैन में जहां आग लगी उसके पीछे ही 10 फीट की दूरी पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक खड़ा था। शुक्र था कि आग वहां तक नहीं पहुंची। क्योंकि, अगर आग वहां तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। यही नहीं, घटनास्थल से करीब 150 फीट की दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी था।
पुलिस ने बताया कि घटना शहर में तबीजी पुलिया के पास हुई। यहां वैन में आग लग गई। आग लगते ही वैन में सवार चालक राजकुमार समेत 4 लोग तेजी से नीचे उतरे फिर पेशेंट को बाहर निकाला। आसपास मौजूद ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद पुलिस और दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में सामने आया कि वैन में गैस किट लगी हुई थी, जिसमें लीकेज के कारण आग लगी।

Join Whatsapp