
परचून की दुकान में लगी आग,मची अफरा तफरी





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक परचून की दुकान लगने से अफरा तफरी सी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम पूगल फांटा स्थित विष्णु स्टोर पर अचानक आग लग गई। आग की लपटों से दुकानदार सहित ईद गिर्द के लोगों में भागमभाग मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल अपने साधनों से आग पर काबू करने के प्रयास शुरू कर दिये और कुछ ही देर में आग पर काबू भी पा लिया। दुकान मालिक अजय पुत्र बलवंत राय अग्रवाल ने बताया कि सम्भवतया दीपक की चिंगारी से आग लग गई, जिस पर आग की लपटें उठने लगी । जिस पर आसपास के दुकानदारों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया । गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया । हादसे की सूचना मिलते ही नयाशहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |