दो पक्षों के झगड़े के बीच पहुंची पुलिस के साथ ही मारपीट

दो पक्षों के झगड़े के बीच पहुंची पुलिस के साथ ही मारपीट

बीकानेर जिले के कावनी गांव में दो पक्षों के झगड़े के बीच पहुंची पुलिस के साथ ही मारपीट की गई। यहां तक कि एक सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी गई। अब पुलिस ने मारपीट करने वाले चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, कावनी की रोही में दो पक्ष आमने सामने हो गए थे। घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिली तो नाल थाने से सब इंस्पेक्टर भगवानराम टीम के साथ मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान ये लोग पुलिस से ही उलझ गए। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर भगवान राम के साथ करमीसर के रहने वाले बाबूलाल, तोलाराम, सुनील और एक महिला वसुंधरा ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सब इंस्पेक्टर की वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने इनके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है। इन चारों की गिरफ्तारी कर अदालत में पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |