
बीकानेर: सोलर प्लांट पर काम को लेकर दो गुटों में मारपीट, गाड़ियां तोड़ीं, मामला दर्ज




बीकानेर: सोलर प्लांट पर काम को लेकर दो गुटों में मारपीट, गाड़ियां तोड़ीं, मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के करणीसर भाटियान गांव में सोलर प्लांट पर काम को लेकर ठेकेदारों के बीच विवाद ने हिंसक रूप लेने लगा है। शनिवार को वारी सोलर कंपनी के प्लांट पर बैचिंग कार्य को लेकर दो ठेकेदारो के गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई और एक ठेकेदार की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर टायर फोड़ दिए गए।
जानकारी के अनुसार करणीसर भाटियान स्थित वारी कंपनी के सोलर प्लांट पर इन दिनों बैचिंग का काम चल रहा है। यहां दो ठेकेदार कार्यरत हैं। पूरे काम का ठेका एक ही ठेकेदार को दिए जाने को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह ठेकेदार धीरेंद्र सिंह और उसके साथियों ने दूसरे ठेकेदार श्रवण सिंह पर हमला कर दिया। साथ ही प्लांट पर काम कर रहे वारी कंपनी के कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई।
घटना की सूचना मिलने पर पूगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में वारी कंपनी में कार्यरत कोलायत निवासी गुरमीत पुत्र तुलछाराम ने धीरेंद्र सिंह, बजरंग सिंह झाला, रघुवीर लूणखां, पवन पालीवाल सहित अन्य के खिलाफ गाली-गलौच और मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
हेडकांस्टेबल मनोहर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ खाजूवाला द्वारा की जा रही है।
बॉर्डर एरिया में बाहरी मजदूर, पुलिस वेरिफिकेशन पर सवाल
भारत–पाक सीमा से सटे पूगल तहसील के करणीसर भाटियान, कालासर, लाखूसर सहित कई गांवों में सोलर प्लांट लगाने का काम तेजी से चल रहा है। यहां दूसरे जिलों और राज्यों से आए श्रमिक काम कर रहे हैं, लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्र में पहले भी सोलर प्लांटों पर फायरिंग और मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
क्या है बैचिंग प्लांट
बैचिंग प्लांट वह मशीनरी होती है, जिसमें निर्माण कार्य के लिए आवश्यक कंक्रीट को सीमेंट, रेत, गिट्टी और पानी को निर्धारित मात्रा में मिलाकर तैयार किया जाता है। इससे कंक्रीट की गुणवत्ता और एकरूपता बनी रहती है। यह बड़े बुनियादी ढांचा और सोलर परियोजनाओं में अहम भूमिका निभाता है।
पुलिस का कहना
पूगल थाने के एसएचओ समरवीर सिंह ने बताया कि करणीसर भाटियान में सोलर प्लांट पर मारपीट की घटना हुई है। एक पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।



