[t4b-ticker]

जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच हुआ जमकर झगड़ा

जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच हुआ जमकर झगड़ा
बीकानेर। जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच नोक-झोक हो गई, जिससे मामला थाने में पहुंचगया।परिवादी लालसिंह पुत्र जसवन्तसिंह राजपुत निवासी झन्झेऊ ने बताया कि उसके खेत में तहसीलदार द्वारा पत्थरगढ़ी के पत्थर केटुक्कड़े तोड़ कर जबरदस्ती खेत में प्रवेश कर गवार की फसल नष्ट कर दी।रिपोर्ट के अनुसार परिवादी ने बताया कि महेन्द्रसिंह पुत्र दीपसिंह, करणीसिंह पुत्र दीपसिंह, राजूसिंह पुत्र करणीसिंह, सन्तोष कंवर पत्नी करणीसिंह, सदेंशकंवर पत्नी महेन्द्रसिंह व भंवरीकंवर पत्नी कल्याणसिंह निवासी झेझऊ सभी एकराय होकर खेत में जबरदस्ती खेत में प्रवेश कर गवार की फसल नष्ट कर दी, जिससे परिवार को आर्थिक रुप से नुकसान हुआ है।पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Join Whatsapp