तेज गति आ रहे ट्रक ने युवक को लिया अपनी चपेट में






बीकानेर। तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने अपनी चपेट में एक युवक के लिए लिया। जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र में आने वाली पूगल रोड़ पर ट्रक द्वारा एक व्यक्ति को कुचले जाने की खबर है। घटना कृष्णा पेट्रोल पंप के समीप बताई जा रही है। मौके पर नयाशहर थानाधिकारी गुरू भूपेंद्र मय जाप्ते पहुंच चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक आमजन आक्रोशित है। वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है।


