[t4b-ticker]

किसान का रास्ता रोककर की मारपीट, आधे दर्जन से ज्यादा महिलाओं सहित इन मामला दर्ज

किसान का रास्ता रोककर की मारपीट, आधे दर्जन से ज्यादा महिलाओं सहित इन मामला दर्ज
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सेरुणा थाना क्षेत्र के गांव सांवतसर में विवाद में एक किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सांवतसर निवासी 36 वर्षीय मांगीलाल पुत्र हनुमानाराम बिश्नोई ने गांव के ही सहीराम, शंकरलाल, मनीराम पुत्र गोपालाराम, किसनलाल पुत्र सहीराम, इंद्रचंद, विजयपाल, महेंद्र सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
इनमें नौ महिलाएं कविता, प्रियंका पत्नी किसनलाल, बबिता, मनीषा, कांता, राजेश्वरी, धापू, विमला पुत्री सहीराम और भगवती पत्नी सहीराम शामिल हैं। रिपोर्ट में एक नाबालिग का नाम भी दिया है। परिवादी के अनुसार घटना 18 नवंबर की सुबह करीब 9:30 बजे हुई, जब वह अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर गांव लौट रहा था, तभी आरोपियों ने एकराय होकर उसके खेत का रास्ता रोक लिया और मारपीट की। सेरुणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान को सौंप दी है।

Join Whatsapp