
एक परिवार लोग आपस में भिड़े, जमीन से जुड़ा है विवाद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीनी विवाद को लेकर परिवार के लोगों के आपस में भिड़ जाने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुक्ताप्रसाद थाने में मुकदमें दर्ज करवाएं है। घटना बंगलानगर पोस्ट ऑफिस के सामने पुगल रोड़ पर 11 सितम्बर की शाम को करीब पांच बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से नवल किशोर पुरोहित ने अपने चाचा पुनमचंद, मनोज कुमार, गजानंद, आशी, मूलीदेवी, कल्पना देवी, सीया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होरक उसके आंखों में मिर्ची का पाउडर फेंका। परिवादी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने लकड़ी,लोहे के पाईप व तलावार से उस पर हमला कर चोटिल किया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने इसके बाद जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से जमीन पर टैक्ट्रर खड़ा कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष की और से सीमा पुरोहित ने रतनलाल, श्यामा देवी, महेश कुमार, दारा सिंह व 8-10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया ने बताया कि आरोपियों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से लाठी, डण्डों व सरिए लेकर आए और बाड़े से गायों को खोल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


