
कारखाने में काम करने वाले व्यक्ति पर पांच लाख रुपए कपड़ा चुराने का आरोप, कहा- सीसीटीवी फुटैज कर रहा पुष्टि






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कारखाने में काम करने वाले व्यक्ति पर पांच लाख रुपए का कपड़ा चुराने का आरोप लगा है। यह आरोप हमालों की मस्जिद के पास रहने वाले अयुब पुत्र हाजी चांद मोहम्मद ने लगाए है। इस संबंध में अयुब ने गंगाशहर पुलिस थाने में हमलों की बारी के पास रहने वाले सद्दाम हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चोरी की यह घटना गंगाशहर स्थित मोदी भवन पास रंगरेज कारखाने में 30 जून 2024 से 21 नवंबर 2024 के मध्य होना बताया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सद्दाम हुसैन उसके काम करता था। जिसने स्वयं को सदोष लाभ व प्रार्थी को सदोष हानि कारित करने के उद्देश्य से उसके परिसर से लगभग पांच लाख रुपए का कपड़ा पिछले चार-पांच माह में चोरी कर लिया। जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटैज कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


