
ड्रग तस्कर ने थाना प्रभारी पर दागी दो गोलियां, बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बची जान, जवाब में आरोपी के पैर में लगी गोली




ड्रग तस्कर ने थाना प्रभारी पर दागी दो गोलियां, बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बची जान, जवाब में आरोपी के पैर में लगी गोली
हनुमानगढ़। लम्बे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी ड्रग तस्कर ने शुक्रवार रात संगरिया थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम पर देसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। तस्कर ने संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह पर दो गोलियां दागी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से थाना प्रभारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में तीन फायर किए। एक गोली पैर में लगने से तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को दबोच प्राथमिक इलाज के लिए राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। यह ऑपरेशन संगरिया थाना पुलिस, एजीटीएफ और डीएसटी ने संयुक्त रूप से किया।
गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर की पहचान राजवीर उर्फ लक्की झोरड़ (27) पुत्र सुशील कुमार जाट निवासी ढाणी चक 5 केएचआर, खाराखेड़ा पीएस टिब्बी के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर यादव सहित अन्य आला अधिकारियों ने मुठभेड़ की सूचना मिलने पर रात को ही मौका निरीक्षण किया। एफएसएल टीम की ओर से मौका विजिट किया गया। इस संबंध में राजवीर उर्फ लक्की झोरड़ के खिलाफ संगरिया पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी हरी शंकर यादव ने बताया कि डीएसपी प्रभारी सुशील कुमार को इनपुट मिला था कि पंजाब की तरफ से कोई ड्रग तस्कर व गैंगस्टर आ रहे हैं। उनके पास हथियार हो सकते हैं। सूचना पर संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह के नेतृत्व में टीम, एजीटीएफ व डीएसटी रात करीब आठ बजे तरमाला पुलिया रोही भाखरांवाली पहुंची और नाकाबंदी शुरू की। रात करीब नौ बजे फरार तस्कर राजवीर पंजाब की सीमा से तरमाला पुलिया पार करता हुआ, राजस्थान में प्रवेश करता दिखा।
राजवीर ने नाकाबंदी देखकर अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी की ओर से किए गए दो फायर थाना प्रभारी अमरसिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम की ओर से भी फायरिंग की गई। इससे राजवीर के पैर में गोली लगी। टीम ने राजवीर को काबू कर लिया और प्राथमिक इलाज के लिए हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपी के कब्जे से एफएसएल व जांच अधिकारी की ओर से फायरिंग में इस्तेमाल देसी पिस्टल जब्त की है।



