
शहर के इस इलाके में मकान की छत पर मिला ड्रोन, मकान लंबे समय था बंद



शहर के इस इलाके में मकान की छत पर मिला ड्रोन, मकान लंबे समय था बंद
बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के एक मकान की छत पर एक ड्रोन मिला। मकान मालिक लंबे समय बाद जब छत पर गए तो वहां एक ड्रोन मिला। ड्रोन की बैटरी डिस्चार्ज हुई। उसके बाद उस ड्रोन को लेकर मुरलीधर व्यास कॉलाने के मकान नंबर सी 309 का मकान लंबे समय से बंद था। 11 नवंबर की शाम मकान मालिक आए और छत पर पहुंचे। वहां ड्रोन मिला।
ड्रोन डिस्चार्ज भी था। अब वे उसे पुलिस में देना चाहते हैं ताकि पहले तो ड्रोन की जांच हो कि कहीं सीमा पार से ड्रोन नहीं आया। अगर स्थानीय स्तर पर किसी का है तो जांच-पड़ताल के बाद उसे वापस सुपुर्द किया जा सके। जानकार कहते हैं कि ड्रोन उड़ाते वक्त कई बार रिमोट की बैटरी डिस्चार्ज होने से आउट आफ कंट्रोल हो जाता है और वो कहीं जाकर गिर जाता है। दूसरा सवाल ये भी है कि बीकानेर सीमावर्ती इलाका होने के कारण अभी भी ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह छूट नहीं है। ऐसे में मामले की पूरी जांच जरूरी है।




