दो ट्रकों में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक ड्राइवर की मौत, दूसरा गंभीर घायल

दो ट्रकों में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक ड्राइवर की मौत, दूसरा गंभीर घायल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। एनएच-52 पर स्थित गांव लुटाना पूर्ण के पास शुक्रवार दोपहर फोरलेन पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर की मौत और एक गंभीर घायल हो गया। हादसे में घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज के बाद हिसार ले जाया गया। दुर्घटना में एक ट्रक का हिस्सा ही अलग हो गया। ट्रक में फंसे ड्राइवर को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया। हादसा चूरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र में हुआ।

पुलिस ने जेसीबी की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को अलग करवाकर लगभग एक घंटे बाद सड़क पर लगा जाम खुलवाया। हादसे की सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना का मौका निरीक्षण किया। राजगढ़ थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझडिय़ा के अनुसार पजाब के मोहब्बतपुरा निवासी दर्शन सिंह (55) अपने ट्रक में झाड़ भरकर पंजाब की तरफ जा रहा था। मगर सामने से रोंग साइड से एक ट्रक ड्राइवर ट्रक को तेज गति से चलता हुआ लाया और पंजाब की ओर जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी।

हादसे में ट्रक ड्राइवर दर्शन सिंह की मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर सुबेसिंह ट्रक में फंस गया, जिसे पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला। घायल को गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज के बाद हिसार ले जाया गया। शुक्रवार शाम तक घटना का राजगढ़ पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |