[t4b-ticker]

बस- पिकअप की भिड़ंत में एक दर्जन लोग घायल,

बीकानेर। । जिले के महाजन थाना क्षेत्र के अर्जुनसर पल्लू मेगा हाईवे पर पिकअप गाड़ी को बस ने पीछे से टक्कर मार दी । हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी रामगढ़ नोहर से सवारियां भरकर रामदेवरा जा रही थी। अर्जुनसर मेगा हाइवे पर पल्लू की तरफ जाने वाली निजी बस ने एक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी । जिससे पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप में सवार सभी सवारिया बाहर आकर गिर गई। गनीमत यह रही कि पिकअप जाकर रेत के टिब्बे में गिरी । जिससे यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आई । पिकअप में सवार यात्रियों में डिंपल 12, सुंदर देवी 33, अंजू 14 ,राहुल 8 ,शांति 40, मंजू 30 ,मोहित 13, बाला 30, महिंद्र 42 सहित करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके अलावा समाजसेवी लक्ष्मीनारायण ओझा के सहयोग से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पल्लू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। उपचार के बाद सुंदर देवी व मंजू देवी को उपचार हेतु रावतसर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने आवागमन बाधित न हो इसके लिए रास्ता सुचारू करवाया। इस मामले को लेकर महाजन थाने में खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

Join Whatsapp