एक दर्जन विधायक कर रहे हैं जिलाध्यक्ष बनने के लिये लॉबिंग,बीकानेर संभाग के ये विधायक है दौड़ में

एक दर्जन विधायक कर रहे हैं जिलाध्यक्ष बनने के लिये लॉबिंग,बीकानेर संभाग के ये विधायक है दौड़ में

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस संगठन में जल्द नियुक्तियां होने की उम्मीद जताई जा रही है. पार्टी में जिलों की कार्यकारिणियां पिछले करीब एक साल से भंग है और सबसे ज्यादा नजरें जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर टिकी हैं। जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में कई दिग्गज नेता शामिल हैं। खास बात यह है कि करीब एक दर्जन विधायक भी जिलाध्यक्ष बनने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। ये विधायक संगठन में काबिज होना चाहते हैं। उसकी कई वजह हैं. ये विधायक अपने को और ज्यादा पॉवरफुल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं और जयपुर से लेकर दिल्ली तक लॉबिंग कर रहे हैं। दरअसल जिला, ब्लॉक और वार्ड स्तर पर संगठन में महत्वपूर्ण नियुक्तियां जिलाध्यक्ष के जरिए ही होती है। वहीं स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में टिकट तय करने से लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पैनल भेजने तक के काम जिलाध्यक्ष के जरिए ही होते हैं। जिले में संगठन का पूरा कामकाज इन्हीं के नेतृत्व में होता है। यही वजह है कि कई विधायक संगठन की बागडोर अपने हाथ में लेना चाहते हैं।
ये विधायक हैं दौड़ में शामिल
जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में जिन विधायकों के नाम चर्चाओं में हैं उनमें जयपुर शहर से रफीक खान और जयपुर देहात से गोपाल मीणा का नाम शामिल है। रफीक खान आदर्श नगर सीट से विधायक हैं वहीं गोपाल मीणा जमवारामगढ से विधायक हैं। संगठन के ज्यादातर आयोजन चूंकि राजधानी में होते हैं इसलिए जयपुर जिलाध्यक्ष को ज्यादा पॉवरफुल भी माना जाता है। यही वजह है कि सबसे ज्यादा लॉबिंग भी जयपुर के लिए ही हो रही है। इनके अलावा धौलपुर में विधायक रोहित बोहरा, नागौर में मंजू मेघवाल, बीकानेर में गोविन्दराम मेघवाल, श्रीगंगानगर में जगदीश जांगिड़, हनुमानगढ़ में अमित चाचाण, प्रतापगढ में रामलाल मीणा, जैसलमेर में रुपाराम मेघवाल, अजमेर देहात में राकेश पारीक और अलवर में सफिया जुबेर को भी जिलाध्यक्ष की दौड़ में माना जा रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |