
ट्रेन की चपेट में आने से एक दर्जन गायें कटी






बीकानेर। नाल रेलवे स्टेशन के क्रॉसिंग के समीप पुल के नीचे सोमवार देर रात को तेज गति से आई धड़धड़ाती ट्रेन कीचपेट में आने से एक दर्जन गायों की कटने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देर रात 11.05 बजे कोलायत से बीकानेर जा रही यात्री ट्रेन जब नाल रेलवे क्रॉसिंग पर पहुँची तो वहां पटरी के आसपास गायें थीें और धड़धड़ाती ट्रेन की चपेट में आने से 11 से 13 गायें कट गईं। रामदेवरा जा रहे पैदल जातरू भी बड़ी तादाद में वहां आ गये अैर सभी ने इस घटना पर अत्यंत दुख व क्षोभ जताया। चारों तरफ टेन की चपेट में आने से कटी गायें, कुछ के शरीर के अंग, खून आदि बिखरा पड़ा था और उसे देख सभी भावुक-कारुणिक हो उठे। पुलिस के अधिकारी व जवान भी घटनास्थल पर पहुँच गये।


