[t4b-ticker]

परिवार में भाई भतीजों में हुआ विवाद, भाई के साथ मारपीट कर गहने व नगदी पार कर ले जाने का लगाया आरोप

परिवार में भाई भतीजों में हुआ विवाद, भाई के साथ मारपीट कर गहने व नगदी पार कर ले जाने का लगाया आरोप
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के रानासर हंसावतान गांव में दादी के निधन के चौथे दिन घर में विवाद हो गया। यहां भाई-भतीजों पर अपने भाई को पीटकर दादी के गहने और नगदी ले जाने का आरोप लगा है। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
परिवादी 32 वर्षीय जेठूसिंह पुत्र समुद्रसिंह राजपूत ने अपने गोद गए भाई भंवरसिंह (दत्तक पुत्र मालसिंह), भंवरसिंह की पुत्री कोमलकंवर, एक अन्य भाई देवीसिंह पुत्र समुद्रसिंह, तथा देवीसिंह के पुत्र महेंद्रसिंह व नरेंद्रसिंह के खिलाफ आरोप लगाए हैं।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसने जमीन के बंटवारे के समय भाई भंवरसिंह को दो लाख रुपये उधार दिए थे। इस राशि की मांग करने पर भंवरसिंह और देवीसिंह उससे रंजिश रखने लगे। चार दिन पहले परिवादी की दादीसा का देहांत हो गया था, जिनकी बैठक में दोनों भाई शामिल नहीं हुए थे।
8 नवंबर की रात करीब 11 बजे, जब परिवादी अपनी मां और बहन के साथ खाना खा रहा था, तभी आरोपी भाई-भतीजे और भतीजी लाठियां लेकर घर में घुस गए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कमरे में प्रवेश किया और जान से मारने की धमकी दी।
परिवादी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो सभी आरोपियों ने उसे घेर लिया और लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। जब बहन ने बीच-बचाव किया, तो उसके साथ भी मारपीट की गई और मां के साथ भी गाली-गलौज की गई। आरोपी दादीसा का 5 तोले वजनी सोने का टेवटा और 75 हजार रुपये नगद लेकर चले गए।
आरोपियों ने परिवादी को बाखल (आंगन) तक घसीटा। शोर सुनकर छोटा भाई नारायणसिंह और उसकी पत्नी आए, जिन्होंने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई। परिजन घायल जेठूसिंह को अस्पताल ले गए, जहां से उसे पीबीएम रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंपी है।

Join Whatsapp