दुकान से गांव लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, मरा समझ घर के सामने फैंका, बीकानेर रेफर

दुकान से गांव लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, मरा समझ घर के सामने फैंका, बीकानेर रेफर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला कर लाखों रुपए छीनने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पीडि़त अपनी दुकान मंगल कर गांव लौट रहा था। उसके गांव के तीन जनों सहित अन्यों ने उसे घेर लिया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक से तीन लाख रूपए से अधिक रुपए भी लिए। घायल युवक पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। गांव लाखनसर निवासी सुल्ताननाथ पुत्र रावतनाथ सिद्ध ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताा कि उसके पुत्र भागीरथनाथ की श्रीडूंगरगढ़ में पेस्टीसाइड की दुकान है। वह प्रतिदिन गांव से आना-जाना करता है। रविवार को वह दुकान मंगल कर शाम को करीब साढ़े छह बजे श्रीडूंगरगढ से रवाना होकर सुरजनसर से उदासर के मध्य ताल के पास पहुंचा तो उसकी बाइक को वहां एक ब्रेजा कार व दो मोटरसाईकिल सवारों ने रास्ता रोककर घेर लिया। गाड़ी व बाइक पर लाखनसर निवासी राजूनाथ, मूलनाथ, रामप्रताप, बीकमसरा सरदारशहर निवाी गिरधारीनाथ व ओमनाथ, जोगलिया सुजानगढ़ निवासी रामनिवास, लिखमादेसर निवासी श्यामनाथ व अन्य तीन-चार जनों ने हाथों में कुल्हाड़ी व लोहे के रॉड लेकर उसे जान से मारने की नियत से मारपीट की। परिवादी ने बताया कि उसके पुत्र भागीरथनाथ के हाथ-पांव तोड़ दिए तथा हाथ में पहना चांदी का कड़ा, बैग से तीन लाख सात हजार रुपए नकदी, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज छीनकर ले गए। आरोपियों ने घायल को मरा समझकर परिवादी के घर के आगे फैंककर चले गए। परिजन घायल को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |