
आपसी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला, सिर पर कुल्हाड़ी से किए वार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीनी विवाद को लेकर युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में घायल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना नापासर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर की है। जहां मोटाराम के पुत्र पर एकराय होकर मोटाराम के पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मोटाराम का पुत्र के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किये गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने चार आरोपी को राउंडअप किया। इस मामले में मोटाराम पुत्र सगताराम जाति नायक निवासी नौरंगदसेर ने एक लिखित रिपोर्ट पुलिस थाना अधिकारी, पुलिस थाना नापासर को देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। मोटाराम ने बताया कि मैं नौरंगदमेर का रहने वाला हूं। मैं अपने परिवार सहित खेत में ढाणी बना कर रहता हूं। हमारे दूर के रिश्तेदार अशोक, भोमाराम व बाबुलाल से जमीनी विवाद चल रहा है, जिसे वह हमसे रंंजिश रखते है। इसी रजीश के चलते 26 जुलाई की रात को करीबन 8:30 बजे मेरा लड़का पुनमचन्द, विशनाराम व मेरा भतीजा भीखाराम तीनों मेरी ढाणी से गांव जाने के लिए रवाने हुए। मेरे खेत के दरवाजे के पास पहुंचे, इतने में जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो मैं, मेरा भाई देबुराम, मेरी पत्नी पांचु देवी व मेरे भाई की पत्नी पुष्पा व मेरे परिवार के अन्य सदस्य भाग कर गये तो हमने देखा बाबुलाल पुत्र तेजाराम, अशोक, श्याम, भोमाराम पुत्रगण भीयाराम, भैराराम पुत्र मूलाराम, नानुराम पुत्र चेनाराम, रुकमा देवी पत्नी कानाराम, नन्दराम पुत्र कानाराम, चोथाराम पुत्र कानाराम, अर्जुनराम पुत्र चेनाराम, चेनाराम पुत्र कानाराम निवासीगण नौरंगदसेर एकराय होकर के लाठी, कुल्हाडी, जेई व तलवार लेकर के मेरे लड़के पर जान लेवा हमला कर रहे थे। मोटाराम ने बताया कि मेरे लड़के पुनमचन्द के सिर पर कुल्हाडी की चोट मारी व बिशनाराम, भीखाराम के लाठियों से मारपीट की। हम सभी ने बीच बचाव कर इन तीनों को बचाया। सभी लोग पुनमचन्द को मरा समझ कर भाग गये। हमने बडी मुश्किल से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मोटाराम ने बताया कि इन सभी ने हमें अस्पताल जाने से भी रोका। पुलिस व एम्बुलेस आने से इन सभी को अस्पताल पहुंचाया। मोटाराम ने बताया कि अभी मेरा लड़का गम्भीर अवस्था में भर्ती है। मेरे लड़के पुनमचन्द पर रंजीशवंश एकराय होकर जान से मारने की नीयत से हथियारों से लैस होकर हमला किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


