
जयपुर रोड पर नजर आ रहा बाबा के श्रद्धालुओं का सैलाब, जगह-जगह खड़े हैं सेवादार, पुलिस प्रशासन भी सक्रिय






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूनरासर हनुमानजी के मेले के लिए रविवार को शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पैदल रवाना हो गए हैं, जो बाबे के जयकारों के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। बीकानेर के म्युजियम चौराहा से लेकर नौरंगदेसर तक हाइवे पर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आ रहा है। जिनकी सेवा में पग-पग पर सेवादार खड़े हैं। बाबा के भक्तों की सुरक्षा व याताया व्यवस्था बनाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी खड़े हैं। हल्दीराम प्याऊ से वाहनों का रास्ता डायवर्ट किया गया है। ऐसे में जयपुर रोड पर केवल बाबा के भक्त और सेवा से जुड़े वाहन ही चल सकते है। इसके अलावा दुपहिया वाहन व ऊंट-गाड़ों को भी हाइवे होकर जाने दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग वाहनों से भी रवाना हुए है, जो रात को पूनरासर पहुंचेंगे और दर्शन कर वहां से रवाना हो जाएंगे। इसी तरह पैदल जाने वाले भक्त कल सुबह तक या दोपहर तक पहुंचेंगे। नौरंगदेसर से पैद जातरू कच्चे रास्ते होकर पूनरासर की तरफ आगे बढ़ेंगे। वही, वाहन चालक सेरूणा होकर पूनरासर जाएंगे। हनुमानजी के प्रति श्रद्धालुओं की इतनी श्रद्धा कि कुछ लोग तो दंडवत करते हुए जा रहे हैं, वहीं ऊंची-ऊंची ध्वजा के साथ लोग दौड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हर किसी की जुबां पर ‘जय बाबे रीÓ है।


