आगजनी से एक गाय व एक बछड़ी की मौत अज्ञात कारणों से लगी आग

आगजनी से एक गाय व एक बछड़ी की मौत अज्ञात कारणों से लगी आग

महाजन. कस्बे के वार्ड संख्या 11 में रविवार दोपहर को एक घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से एक गाय व एक बछड़ी की जलने से मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार वार्ड में एक घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पशुओं के बाड़े तक पहुंच गई। बाड़े में बने छप्पर में बंधी एक गाय और बछड़ी आग की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। आग से कई क्विंटल पशु चारा भी जलकर खाक हो गया। आगजनी से परिजनों सहित आस-पास के लोगो मे हड़कंप मच गया। आग की लपटें उठती देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पानी व मिट्टी डालकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया। कस्बे के जनप्रतिनिधियों ने तहसील प्रशासन को घटना की सूचना देकर पीड़ित परिवार को सहायता दिलवाने की मांग की है। क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |