
नापासर में निकला एक कोरोना पॉजिटिव





17 मई को कोलकता से आया था
होम क्वांरटाइन में था
नापासर। कस्बे में बुधवार दोपहर के लोगो के लिए बुरी खबर आई, बुधवार को दोपहर को आई रिपोर्ट में कस्बे में पुलिस थाने के पास करनाणी मोहल्ले में कोलकता से आये होम क्वांरटाइन व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया,सोमवार को देश के विभिन्न शहरों से आये 338 प्रवासियों की रेंडम सेम्पलिंग की गई थी,जिसमें से कोलकता से 17 मई को आये एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कस्बे में दहशत फैल गई,लोग एक दूसरे से फोन करके जानकारी लेने का प्रयास करते रहे,सोशल मीडिया पर भी कस्बे में कोरोना आने को लेकर पोस्ट की भरमार रही,मोहल्ले में पता चलने पर लोगो मे भय का माहौल बन गया,कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन,प्रशासनिक अधिकारी सहित सीएचसी स्टाफ सक्रिय हो गया,पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोम सिंह इन्दा,बीसीएमएचओ डॉ सुरेंद्र चौधरी,प्रशासक भागीरथ आचार्य,पटवारी अशोक सियाग,अस्पताल प्रभारी डॉ प्रकाश दैया व थानाधिकारी संदीप विश्नोई पुलिस टीम के साथ यहाँ पुलिस थाने के पास करनाणीयो के मोहल्ले में कोरोना पोजिटिव के घर पहुंचे,आसपास के लोगो को घरो में रहने की सख्त हिदायत दी गई,क्षेत्र में धारा 144 लगाकर सीज कर दिया गया
कोरोना पोजिटिव 17 मई को कोलकता से 27 जनो के साथ आया था,कोरोना पॉजिटिव के परिजनों व पड़ोसियों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए,कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को बीकानेर पीबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड के लिए रवाना कर दिया गया,ट्रेवल हिस्ट्री कोलकता से नापासर की,बिहार में बस खराब हुई थी,वहां पर रुके थे।घर के बाकी सदस्यों,पड़ोसियों व सेंटर से घर तक लाने वाले टेक्सी चालको की कोरोना जांच हेतु सेम्पलिंग ली गई।


