
कंटेनर और पुलिस वाहन की आमने-सामने भिड़ंत, 4 पुलिसकर्मियों की मौत, वाहन काटकर निकाले शव




कंटेनर और पुलिस वाहन की आमने-सामने भिड़ंत, 4 पुलिसकर्मियों की मौत, वाहन काटकर निकाले शव
खुलासा न्यूज़। नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस वाहन में सवार चार जवानों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। राहत की बात यह रही कि टीम में शामिल डॉग सुरक्षित बच गया। घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले की है।
जानकारी के मुताबिक, मुरैना जिले का बम निरोधक दस्ता (BDDS) और डॉग स्क्वॉड टीम नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट में ड्यूटी पर तैनात थी। ड्यूटी पूरी करने के बाद सभी जवान वाहन क्रमांक MP 03 A 4883 में सवार होकर मुरैना लौट रहे थे। इसी दौरान बांदरी के पास झिंझनी घाटी पर सामने से आ रहे कंटेनर ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।
जेसीबी से वाहन काटकर निकाले गए शव
टक्कर के बाद पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अंदर फंसे जवानों और ड्राइवर को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। घंटों की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया और बांदरी अस्पताल भेजा गया।
मृतकों की पहचान
मृत जवानों में प्रद्युमन दीक्षित, अमन कौरव और ड्राइवर परमलाल तोमर (तीनों मुरैना निवासी) शामिल हैं, जबकि डॉग मास्टर विनोद शर्मा भिंड के निवासी थे। हादसे में घायल आरक्षक राजीव चौहान (मुरैना निवासी) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




