
तेज रफ्तार कार ने कॉन्स्टेबल को रौंदा, मौत, पहले मारी टक्कर, फिर सडक़ पर गिरे पुलिसकर्मी पर चढ़ाई गाड़ी




तेज रफ्तार कार ने कॉन्स्टेबल को रौंदा, मौत, पहले मारी टक्कर, फिर सडक़ पर गिरे पुलिसकर्मी पर चढ़ाई गाड़ी
जयपुर। ओवर स्पीड कार ने पुलिस कॉन्स्टेबल को रौंद दिया। हादसे में पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक उदयपुर में गोगुंदा के उपखंड अधिकारी के पीएसओ थे। वह तीन दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे। घटना जिले के रायसर थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। रायसर एसएचओ हेमराज सिंह ने बताया कि हादसे में अजबपुरा गांव निवासी राहुल बुनकर (28) की मौत हुई है। घटनाक्रम के मुताबिक, घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में राहुल का नया मकान बन रहा है। रात को खाना खाने के बाद नए मकान पर सोने के लिए पैदल जा रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर सामने से आ रही ओवर स्पीड कार ने राहुल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रोड पर गिरे राहुल को रौंदते हुए ड्राइवर मौके से कार लेकर फरार हो गया। उनके परिवार में माता-पिता के साथ ही पत्नी व 2 साल का बेटा है। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों को लहूलुहान हालत में मिले राहुल को निम्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। रायसर थाना पुलिस ने रविवार सुबह निम्स हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।




