
अहमद पटेल के कहने पर सरकार को बदनाम की साजिश रची, एसआईटी का दावा






अहमदाबाद. 2002 के गुजरात दंगे को लेकर गुजरात एसआईटी ने एफि डेविट में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ बड़ा खुलासा किया है। एसआईटी का कहना है कि 2002 में गुजरात सरकार को बदनाम करने के लिए तीस्ता को कांग्रेस से फं ड मिला था। एसआईटी एफि डेविट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल के आदेश पर सीतलवाड़ को एक बार 5 लाख रुपए और एक बार 25 लाख रुपए दिए गए थे। कांग्रेस ने इन आरोप को सिरे खारिज कर दिया है। वहीं, अहमद पटेल की बेटी ने पलटवार करते पूछा है कि मेरे पिता के जीवित रहते कार्रवाई क्यों नहीं की गई। विपक्ष को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
एलओसी पार करके जम्मू-कश्मीर में घुसी पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार
जम्मू.कश्मीर के पूंछ जिले में शुक्रवार रात एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया गया। यह महिला सीमा रेखा को पार करके भारत में दाखिल हुई थी। महिला की पहचान रोजिना 49 साल के तौर पर हुई हैए जो इस्लामाबाद के फि रोजबंदा इलाके की रहने वाली है। फि लहाल सेना महिला से पूछताछ कर रही है।


