
कांग्रेस नेता के साले पर चाकू से जानलेवा हमला, रास्ता रोककर किया अटैक, रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद




कांग्रेस नेता के साले पर चाकू से जानलेवा हमला, रास्ता रोककर किया अटैक, रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
टोंक। टोंक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के साले पर 3 युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में गुर्जर का साला गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल दूनी कस्बे में गुरुवार रात को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के साले दूनी निवासी पुष्कर गुर्जर (27) पर 3 युवकों ने रुपयों के लेनदेन को हुई कहासुनी के बाद चाकुओं से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। बाद में उसके साथियों ने उसे दूनी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद टोंक रेफर कर दिया। जहां परिजनों यहां से इलाज कराकर उसकी छुट्टी कराकर ले गए। उधर सूचना के बाद दूनी थाना पुलिस ने हमलवारों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक हमलावर पुलिस गिरफ्त से दूर है। SP राजेश मीना ने बताया कि दूनी में चाकुओं से दूनी निवासी पुष्कर गुर्जर (27) हमला करने की घटना सामने आई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी है।
दूनी थाना प्रभारी रतन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह रिपोर्ट मिली है। इस पर कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के बाद यह चाकूबाजी की घटना हुई है। दोनों पक्ष फाइनेंस का काम करते है। चाकू मारने की घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा जांच से पता लगेगा।




