बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रक से हुई भिड़ंत, ड्राइवर फ़रार

बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रक से हुई भिड़ंत, ड्राइवर फ़रार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर ट्रक और कैंटर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर सवार दो लोग घायल हो गए जबकि ट्रक सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गया। हादसा राजियासर और प्रेमनगर के बीच हुआ। कैंटर सवार दोनों घायल पंजाब के रहने वाले हैं और सूरतगढ़ की तरफ से ऑटो स्पेयर पार्ट्स कैंटर में भर कर ले जा रहे थे। इसी दौरान बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रक से उनकी आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कैंटर का आगे का हिस्सा पिचक गया और ट्रक झाड़ियों में पलट गया। इससे ट्रक में लदी प्याज की बोरियां झाड़ियों में बिखर गईं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |