
युवक के अपहरण के बाद जिले में ए श्रेणी की हथियार बंद नाकाबंदी






खुलासा न्यूज। चूरू जिले की तारानगर तहसील में सोमवार को एक एक्सयूवी कार से युवक के अपहरण के बाद एसपी राजेश मीणा के निर्देश पर जिले में ए श्रेणी की हथियार बंद नाकाबंदी कराई गई। पुलिस ने शहर में आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। पुलिस ने कार और जीप को रूकवाकर उनका नाम, एड्रेस पूछा और शहर में आने की वजह भी जानी। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर वाहनों के चालान भी पुलिस के द्वारा काटे गए। दरअसल, सादुलपुर निवासी दिव्यांग सुशील भार्गव सोमवार को तारानगर आया हुआ था। जो दोपहर एक बजकर सात मिनट पर सात्यूं सर्किल के पास स्थित दुकान पर खड़ा था। पीछे से आई एसयूवी कार में सवार होकर आए लोगों ने सुशील भार्गव का अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना के बाद तहसील में हड़कंप मच गया। एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई। इसके चलते चूरू में भी रतनगढ़ रोड पर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के सामने कोतवाली सीआई मदनलाल विश्नोई के नेतृत्व नाकाबंदी की गई। जहां हर संदिग्ध गाड़ी को रूकवाकर तलाशी ली गई। वहीं नाकाबंदी के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर चालान काटने की कार्रवाई भी की गई।


