
खेत में खेल रहे बच्चे को सांप ने डंसा: बीकानेर के PBM अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर






चूरू के तारानगर तहसील के गांव पंड्रेउ टिब्बा में खेत में खेल रहे 8 साल के बच्चे को सांप ने डस लिया। जिससे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने वार्ड में पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली।
अस्पताल में परिजनों ने बताया कि पंड्रेउ टिब्बा निवासी सुमित (8) रविवार को परिजनों के साथ खेत गया था। जहां वह खेल रहा था। इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने बच्चे को तारानगर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्चे की हालत गंभीर होने पर सोमवार दोपहर चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज किया। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने बच्चे को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया।


