
खेलते-खेलते कुंड में गिरा मासूम, बचाने कूद गई मां, मासूम की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खेलते-खेलते एक मासूम पानी की कुंड में गिर गया। जिसे बचाने के लिए मासूम की मां भी कुंड में कूद गई, लेकिन मां को बचा लिया गया, लेकिन मासूम को जब तक बाहर निकाला, तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे हिम्मटसर गांव रोही मुकाम में हुई। जहां कविता पत्नी राजेन्द्र गोदारा निवासी माडिया यहां अपने पीहर आई हुई थी। जिसका चार वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते पानी के कुंड में गिर गया। जिसे बचाने के लिए मां कविता भी पीछे-पीछे कुंड में कूद गई। इस दौरान परिजनों ने कविता को बचा लिया, लेकिन मासूम को नहीं बचाया जा सकता। परिजन मासूम को लेकर बागड़ी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम की मां कविता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस अस्पताल पहुंची और कानूनी कार्यवाही की।


