
इस जगह पतंग लूटते समय पानी की डिग्गी में गिरने से बच्चें की मौत




इस जगह पतंग लूटते समय पानी की डिग्गी में गिरने से बच्चें की मौत
श्रीगंगानगर के घड़साना के गांव 2 एसटीआर में बुधवार को पंतग लूटते समय 8 साल का बच्चा छत से पानी की डिग्गी में गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई।छत के ऊपर से गुजर रही पतंग को पकड़ने के प्रयास में बैलेंस बिगड़ा परिजनों ने बताया-बच्चा नवीन पुत्र रूपराम बावरी छत पर पतंगबाजी देख रहा था। इस दौरान एक कटी हुई पतंग उसकी छत के ऊपर से गुजरी।
नवीन ने उस पतंग को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और छत से नीचे घर के आंगन में बनी पानी की डिग्गी में जा गिरा। पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत बाहर निकाला गया। घड़साना हॉस्पिटल में ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।



