दुर्घटना क्लेम के तहत दो लाख रुपए का सौंपा चेक, दो माह पूर्व खेत में करंट लगने से हुई थी मोत

दुर्घटना क्लेम के तहत दो लाख रुपए का सौंपा चेक, दो माह पूर्व खेत में करंट लगने से हुई थी मोत

महेश देरासरी
महाजन सोमवार को महाजन स्थित एसबीआई शाखा में दुर्घटना के तहत मृत्यु होने पर मृतक की पत्नि तुलछी देवी को शाखा प्रबंधक प्रेम सारस्वत व महाजन उपसरपंच श्यामलाल देरासरी ने दो लाख रुपए का क्लेम चैक सौंपा । गोरतलब है कि गत ६ फरवरी को महाजन निवासी आशाराम नाई की राववाला छिल्ला स्थित खेत में काम करते वक्त करंट लगने से मृत्यु हो गई थी । मृतक ने महाजन शाखा में खाता खुलवाते वक्त प्रधानमंत्री सड़क दुर्घटना बीमा योजना के तहत १२ रूपये का प्रीमियम देकर बीमा करवाया था । शाखा प्रबंधक ने बताया कि दो हफ्ते पूर्व मृतक की नामिनी ने दावा प्रपत्र फार्म भरकर क्लेम का दावा किया था जिस पर बैंक ने तत्काल कार्यवाही कर दो हफ्ते में क्लेम की राशि स्वीकृत करवाकर मृतक की नॉमिनी को मंगलवार को दो लाख रूपए की राशि का चैक सुपुर्द कर दिया । इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने बैंक की विभिन्न जनकल्याणकारी व बीमा संबधी जानकारी देकर आमजन से ऐसी योजनाओं से जुड़ने की अपील की । शाखा प्रबंधक ने बताया की ८ माह में शाखा ने दूसरी बार प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक के परिवारों को क्लेम चैक दिलवाया है । उपसरपंच श्याम देरासरी ने बैंक द्वारा तत्काल कार्यवाही कर मृतक का क्लेम करवाने पर शाखा प्रबंधक व शाखा स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया । इस अवसर पर बैंक स्टाफ राकेश कूकना ,सपना चौधरी ,, श्रीराम ,शीशपाल , रतीराम नाई कस्बे के लोग व मृतक के परिजन मौजूद रहे ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |