Gold Silver

आत्मनिर्भर बनने का मौका,नि:शुल्क क्राफ्ट कार्यशाला होगी आयोजित

बीकानेर। शास्त्री नगर स्थित आर. एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा क्रिएटिव क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 20,21,22मार्च को आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को हस्तकला में दक्ष कर,आत्मनिर्भर बनाना है। इसमें कक्षा पांचवी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। रजिस्ट्रेशन पूर्णतया नि:शुल्क है। संस्था अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने बताया सोशल मीडिया से दूर रखने व बच्चों की रचनाशीलता,सर्जनशीलता,क्रियात्मकता को बढ़ावा देने के उदेश्य से इस कायर्शाला को आयोजित किया जा रहा है। इसमें टाई एंड डाई, कैनवास पेंटिंग,क्ले आर्ट इत्यादि नेहा सिंगल द्वारा सिखाई जाएगी। स्मिता बंसल द्वारा बच्चों से क्विज व खेल खिलाये जाएंगे व विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए 8946940980, 9414134066 नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Join Whatsapp 26