महिलाओं के लिए अपना ख्वाब जीने का मौका….बिग मेमसाब डिजिटल जियो अपना ख्वाब

महिलाओं के लिए अपना ख्वाब जीने का मौका….बिग मेमसाब डिजिटल जियो अपना ख्वाब

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक तरफ जहा पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी के चलते नेगेटिव माहौल में हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग नेगेटिविटी में भी पाजिटिविटी ढूंढने के प्रयास करते हैं और बीकानेर का बिग एफ एम इसी दिशा में हमेशा काम करता नजर आता है, तभी तो घर बैठी हमारी महिलाओं के लिए भी उनके टैलेंट को दिखाने का अवसर लेकर आया है “बिग मेमसाब डिजिटल के रूप में। बात करते हुए सेल्स हेड निखिल महला ने बताया कि Óबिग एफ एम समय समय पर अपने श्रोताओं के लिए कुछ अनोखे क ार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इसी कड़ी में शादी शुदा महिलाओं को अपने हुनर से नई पहचान दिलाने का प्रयास पिछले 10 सालों से ‘बिग सावन क्वीन Ó के रूप में रहा। इस बार कोरोना महामारी की वजह से ये आयोजन सरकारी गाइडलाइन्स के अनुसार आयोजित नहीं किया गया और इसी के चलते हमारी महिला श्रोताओं का बहुत निवेदन देखने को मिला कि उनके लिए कुछ किया जाये और हमारे श्रोताओं के इसी प्यार को देखते हुए बिग ऍफ़ एम् की टीम ने “बिग मेमसाब डिजिटल ” कार्यक्रम बनाया है,जिसके तहत ऑडिशन से लेकर फिनाले तक सब कुछ ऑनलाइन प्लान किया गया है।Óबिग मेमसाब डिजिटल Ó में 3 केटेगरी गायन, नृत्य और कविता वाचन रखी गई है। इन तीनों केटेगरी के लिए शादीशुदा महिलाएं घर से अपना एक मिनट तक का वीडियो बनाकर भेज सकती हैं। सिंगिंग में बिना म्यूजिक के गाना है और नृत्य किसी भी गीत पर किया जा सकता है। जबकि कविता वाचन में स्वयं की कविता बोलनी है। ऑडिशन के रूप में ये वीडियो व्हाट्सप्प नंबर 9136130927 पर अंतिम तारिख 18 अगस्त तक भेजे जा सकते हैं।एक महिला एक ही केटेगरी के लिए पार्ट ले सकती है,पार्ट लेने के लिए किसी भी प्रकार की कोई ऐज लिमिट नहीं है और वही महिला पार्ट ले सकती है। जिसका पीहर या ससुराल बीकानेर हो। ऑडिशन में हर केटेगरी में से टॉप 10 कैंडिडेट्स निकाले जायेंगे और उनके आगे के राउंड्स होने के बाद हर केटेगरी से एक विनर ‘बिग मेमसाब डिजिटल Ó का खिताब जीतेगी। एक्टिविटी का संयोजन करने वाले बिग आर जे रोहित ने कहा है कि ‘हमारा उद्देश्य हमारे घरों की महिलाओं के हुनर को सामने लाना है ताकि शादी के बाद पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के चलते उन्होंने जो अपना टैलेंट भुला दिया है वही टैलेंट, वही सपने जीने का एक बार फिर से उनको मौका मिले, नाम और शोहरत पाने का मौका मिले, आखिर वो हमारे लिए अपना सब कुछ छोड़कर समर्पित भाव से अपनी जि़म्मेदारी निभाती है तो उनके लिए हम सभी इतना तो कर ही सकते हैं कि घर पे उनके टैलेंट का एक वीडियो बनाकर ‘बिग मेमसाब डिजिटल Ó के लिए भेज सके और उन्हें कह सकें जियो अपना ख्वाब।
ये है कार्यक्रम में सहभागी
इस अनूठे आयोजन में भीखाराम चांदमल भुजिया,पापड़, नमकीन ,गिफ्ट पार्टनर राईजर होम एप्लायंसेज, डिजिटल पार्टनर टी एम मीडिया ,प्रिंट पार्टनर गृहशोभा वेडिंग कार्ड्स प्रायोजक की भूमिका में रहेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |