एक चैलेज ने लील ली एक जिन्दगी,गांव में मचा कोहराम

एक चैलेज ने लील ली एक जिन्दगी,गांव में मचा कोहराम

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थानान्तर्गत एक व्यापारी ने अपने साथी व्यापारी को जीप से कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मामूली से कहासुनी के बाद मिले चैलेज के चलते यह घटना घटित हुई। बताया जा रहा है कि शराब के विक्रय को लेकर लेन-देन के चलते जेसा गांव के लक्ष्मणराम व सोढावाली निवासी मदनसिंह में तू तू मैं मैं हो गई। जिसके बाद मदन सिंह ने लक्ष्मणराम को भादवा फांटे आने का चैलेज दिया। जिसे स्वीकार करते हुए लक्ष्मणराम अपने दो तीन साथियों के साथ भादवा फांटे पहुंचा। जहां बहस के बाद मारने की धमकी देते हुए मदनसिंह ने लक्ष्मणराम के पीछे जीप दौडाई। इस दौरान लक्ष्मणराम वहां से भागने लगा किन्तु मदन सिंह ने लक्ष्मण राम को कुचल दिया। जिससे लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उसके साथ आए दोस्तों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने लक्ष्मणराम (42) को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से भादवा फांटे पर खड़े लोग भौचक्के रह गए।
पहले थे घनिष्ठ मित्र
बताया जा रहा है कि मृतक लक्ष्मणराम व मदनसिंह शराब का व्यवसाय करते थे। जिनकी आपस में घनिष्ठ मित्रता थी। किन्तु पिछले कुछ समय से रूपयों के लेन देन को लेकर अनबन चल रही थी। उसी के चलते आज इन दोनों के बीच तू तू मैं मैं भी हुई। जिसके बाद मदनसिंह ने लक्ष्मण को चैलेज दिया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |