Gold Silver

नौकरानी व उसकी बेटी पर चोरी का मामला दर्ज

बीकानेर। नोखा कस्बे के लखोटिया प्याऊ के पास एक घर से सोने- चांदी के जेवर चोरी होने और घर में काम करने वाली नौकरानी व उसकी बेटी पर चोरी करने का शक जातते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, लखोटिया प्याऊ के पास रहने वाले शिवकुमार पुत्र सत्यनारायण चांडक ने रिपोर्ट में बताया कि उसके घर में वह, पत्नी और बेटा-बेटी रहते है। मोहनपुरा की एक नौकरानी उसके घर पर सफाई का काम करने आती थी। उसकी पत्नी ने सोने के जेवर आलमारी में रखे थे और उन जेवर की जानकारी नौकरानी जमना उसकी बेटी को थी। वह 15 जून को परिवार सहित बीकानेर गया था और शाम को वापस आ गया था। उसके बाद 28 जून से 11 जुलाई तक वह परिवार सहित आसाम गया था। पीछे से काम करने वाली जमना और उसकी लड़की उसके भाईयों के घर पर साफ-सफाई कार्य करने आती थी। उक्त वक्त जमना ने उसकी मां से कहा कि माताजी आपकी मौजूदगी में शिवजी के घर साफ-सफाई कर देती हूं। उसकी मां वृद्ध है। दिसंबर में उसकी पत्नी ने जेवरात संभाले तो गायब मिले। उन्होंने अपने स्तर पर छानबीन की, लेकिन चोरी हुए जेवर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इससे पहले 30 सितंबर को जमना अचानक काम छोड़कर चली गई। नौकरानी जमना ने हाल ही में मोहनपुरा में 15 लाख रुपए का मकान बनाया है, उनको जमना व उसकी लड़की पर घर से जेवरात चोरी कर ले जाने का पूरा संदेह है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26