
मानवता को शर्मसार करने वाला मामला, पानी की खेळी में मिला नवजात कन्या का शव






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां नवजात कन्या का शव मिला है। घटना थाना क्षेत्र के दाऊदसर गांव की है। जहां गांव के बीचोंबीच बने एक पुराने कुएं पास पशुओं के लिए पानी की खेली बनी हुई है, इस खेळी के किनारों के चैंबर में नवजात कन्या मृत अवस्था में मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


